जींद, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर थाना सफीदों पुलिस ने ट्रक चालक को इटली भेजने को झांसा देकर तीन लाख साढ़े 32 हजार रुपये हडपने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सफीदों के वार्ड आठ निवासी रमनदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेशे से ट्रक चालक है। उसकी सीवन कैथल निवासी ट्रक जज सिंह से दोस्ती रही है। जज सिंह ने बताया की उसका बेटा जशन बैंस विदेश भेजने का कार्य करता है। अगर परिवार का कोई सदस्य जाना चाहता है तो उसकी मदद कर देगा। जज सिंह की बातों में आकर उसने इटली भेजने के लिए कहा। जिसकी एवज छह लाख रुपये की डिमांड की गई और तीन लाख एडवांस तथा खर्च देने के लिए कहा। आरोपितों को पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज दे दिए
साढ़े 32 हजार रुपये भी खर्च के लिए उनके खाते में भेज दिए। जब उसने एडवांस राशि खाते में डलवाने की बात कही तो नगद लेकर जाने की बता कही। नवंबर 2023 मे जज सिंह तथा उसका बेटा गाड़ी लेकर सफीदों आए और तीन लाख रुपये नगद ले गए। दोनों जल्द इटली भेजने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके उसे इटली नही भेजा गया। उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। जब वह उनके घर पहुंचा तो आरोपितों ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना सफीदों पुलिस ने रतनदीप की शिकायत पर आरोपित जजसिंह, उसके बेटे जशन बैस के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को जानकारी देते हुए शहर थाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा शर्मा