Haryana

जींद: टावर गार्ड को बंधक बना बैटरियां तथा मोबाइल लूटा

लोगो।

जींद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांव लोहचब खेत में लगे एटीसी टावर के गार्ड को बीती रात अज्ञात लोगों ने असलहा के बल पर काबू कर वहां से 48 बैटरी तथा गार्ड के मोबाइल फोन को लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित गार्ड को केबिन में बंद कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने कंपनी के सिक्योरटी सुपरवाइजर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एटीएस कंपनी के सिक्योरटी सुपरवाइजर गांव अलेवा निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कंपनी ने गांव लोहचब खेतों में टावर लगाया हुआ। जिस पर सतीश रात को सिक्योरटी गार्ड का कार्य करता है। शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने असलहा के बल पर सिक्योरटी गार्ड सतीश का काबू कर लिया। गार्ड का मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से 48 बैटरियों को लूट लिया। जिसके बाद आरोपित गार्ड सतीश को केबिन में बंद कर फरार हो गए। घटना का उस समय पता चला जब टावर ने काम करना बंद कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले वहां लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गए। लूटी गई बैटरियों की कीमत पौने दो लाख रुपये है। सदर थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने टावर सिक्योरटी सुपरवाइजर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top