CRIME

जींद : बाइक सवार तीन युवकों ने युवती से बैग छीना, मामला दर्ज

लोगो।

जींद, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । न्यू बस अड्डे के निकट सैक्टर 13 में बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवती से बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में नगदी, आईफोन, एटीएम कार्ड तथा अन्य दस्तावेज थे।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सैक्टर 13 निवासी सुखविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार की शाम अपने घर की तरफ जा रही थी। उसके मकान के निकट बाइक सवार तीन युवक बैठे हुए थे। जब वह मकान के निकट पहुंची तो युवकों ने पहले उसे धक्का देकर गिरा दिया।

फिर उसका बैग छीन कर बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद उसने शोर मचाते हुए युवकों का पीछा भी किया लेकिन वो काफी दूर निकल चुके थे। बैग में दो हजार की नगदी, आईफोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सुखविंद्र की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top