Haryana

जींद : चाकू की नाेक पर राहगीर को लूटा, तीन काबू, पूछताछ जारी

लोगो।

जींद, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एसडी स्कूल के निकट बाइक सवार तीन युवकों ने तेजधार हथियार दिखाते हुए पर राहगीर का अपहरण कर लिया और पुराना बस अड्डे के निकट 300 रुपये नगदी तथा ब्लूटूथ को लूट लिया। शहर थाना पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों युवको को काबू कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

गांव भकलाना निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में नौकरी करता है। बीती रात वह रेलगाड़ी से जींद पहुंचा था। रेलवे जंक्शन से पैदल बस अड्डे के की तरफ जा रहा था। एसडी स्कूल के निकट बाइक सवार तीन युवकों ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया। फिर पुराना बस अड्डे के निकट चाकू के बल पर उस से 300 रुपये की नगदी तथा ब्लूटूथ को लूट लिया।

वारदात को अंजाम देकर तीनों युवक फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को पीछा कर उन्हें काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान विश्वकर्मा कालोनी निवासी विशाल, नवीन तथा विनोद के रूप में हुई। शहर थाना पुलिस ने साहिल की शिकायत पर लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top