Haryana

जींद : छात्र को पांच जगह चोट, खौफ के चलते नही खाया खाना

युवक की पिटाई करते हुए पुलिसकर्मी राजेश। फाइल फोटो।

जींद, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । कौशिक नगर में 12वीं के परीक्षार्थियों पर पुलिसकर्मी द्वारा बिंडे के साथ पिटाई करने के बाद को दोनों युवक पत्रकारों के सामने आए। दोनों ने बताया कि मेडिकल जांच में छात्र को पांच जगह पर इंजरी आई है तो दो जगह पर उसने बताया कि गुम चोट हैं। वह ठीक से बैठ भी नही पा रहा तो दो दिन से खाना भी नहीं खाया है। छात्र व उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में उनके साथ मारपीट की। उनकी ही गाड़ी को टक्कर मारी और फिर वर्दी का रौब दिखाते हुए बिंडे से उनकी ही पिटाई की। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शहर थाना पुलिस ने पुलिस कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

अलेवा क्षेत्र के गांव बधाना निवासी दिनेश व मनीष ने शनिवार काे बताया कि वह 12वीं कक्षा के छात्र हैं। दिनेश को बुखार की शिकायत थी, इसलिए गुरूवार को पेपर देने के लिए गाड़ी में गए थे। जाते समय एसडी स्कूल के पास उन्होंने अपनी कार रोकी हुई थी। तभी पुलिस कर्मी ने उनकी कार को साइड मारी और आगे निकल गया। उन्होंने उसे रूकवाने की कोशिश की लेकिन उसने नही रोकी। उन्होंने पीछा किया तो कौशिक नगर में गाड़ी रोक कर पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से बिंडा निकाल लाया और आते ही उनके साथ मारपीट की। पुलिस कर्मी राजेश अंबाला में आईआरबी में हेड कांस्टेबल है लेकिन जींद में वर्दी पहन कर घूम रहा था और नशे की हालत में था। वर्दी की धौंस तथा नशे में ही राजेश ने उनके साथ मारपीट की है। शुक्रवार को पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मनीष ने बताया कि शुरूआत में आरोपित पुलिस कर्मी ने उसे और दिनेश को थप्पड़ मारे, इसके बाद बिंडे के साथ पीटने लगा तो उसने वीडियो बना ली। दिनेश ने बताया कि उसे सिर, कंधे, कमर, टांग पर पांच जगह पर इंजरी है। दो जगह गुम चोट लगी है। इस वीडियो को सबूत के तौर पर पेश कर शहर थाना पुलिस को शिकायत दी गई। वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी के संज्ञान में मामला गया और पुलिस कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। पीडि़त परिवार ने मांग की है कि आरोपित पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। क्योंकि पिटाई के बाद उनका बेटा सदमे में है। दो दिन से दिनेश ने खाना नही खाया है तो वहीं चोटों के कारण दर्द से कराह रहा है। इस मामले में परिजन विधायक से भी मिलेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top