
जींद, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सफीदों रोड पर पूनिया अस्पताल के निकट तीन युवकों ने एक बुजुर्ग महिला के हाथों से दो सोने की चूडियां निकाल लीं। युवकों ने महिला को कुछ रुपये हाथ में रख कर एक लाख रुपये पेंशन मिलने की बात कही थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला के बेटे की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को अर्बन एस्टेट निवासी जयबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बुजुर्ग मां चांद कौर सफीदो रोड पर घूमने के लिए गई थी। पूनिया अस्पताल के निकट बाइक सवार एक युवक ने उसकी मां को रोक लिया। युवक ने पेंशन बनवाने की बात कहते हुए कुछ रुपये उसकी मां के हाथ में रख दिए। जिसके बाद दो युवक और वहां पर आ गए, जिन्होंने कहा कि उसे एक लाख रुपये पेंशन मिलेगी। जिसके बाद उसकी मां को बातों में उलझाते हुए उसके हाथों से दो सोने की चूडियां निकाल लीं और बाइक से फरार हो गए। बाद में परिजनों ने बाइक सवार तीनों युवकों को तलाशा भी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने जयबीर की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सोने की चूडियां चोरी की शिकायत दी गई थी। घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीवा फूटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
