Haryana

जींद : सोसायटी सदस्यों ने अंबेडकर चौक पर किया प्रदर्शन

अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन कर रोष जताते हुए कार्यकर्ता।

जींद 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डा. बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी सदस्यों ने रविवार को अंबेडकर चौक पर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सोसायटी के प्रधान राजेश पहलवान ने की।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि बाबा साहेब को लेकर दिए गए बयान के लिए गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोसायटी के महासचिव रामचंद्र जैस्ट ने कहा कि गत 18 दिसंबर को संसद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब को लेकर जो विवादित टिप्पणी की थी, उसको लेकर समाज में रोष है।

इस टिप्पणी के विरोध में आज संपूर्ण एससी समाज अपना रोष व्यक्त कर रहा है। एससी समाज बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के प्रति इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा।

गृहमंत्री को इस टिप्पणी के लिए समाज से माफी मांगनी चाहिए व भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी महापुरुष के प्रति इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी न करे। इस अवसर पर एडवोकेट देशराज सरोहा, धर्मपाल सिंहमार, डा. रमेश मेहरा, महेंद्र पाल बिबियान, धर्मपाल सिंहमार, दलबीर आल्याहन, दलबीर टंडन, कमल चोपड़ा आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top