Haryana

जींद : तीन माह से एफडी व आरडी की समय अवधि पूरी होने पर सोसायटी ने निवेशकों को नहीं लौटाई राशि

निवेश किए गए रूपये नही मिलने पर रोष प्रकट करते लोग।

जींद, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉऑपरेटिव सोसायटी के नाम से एक कार्यालय लगभग आठ साल से चलाया जा रहा था। सोसायटी एफडी और आरडी के नाम पर बाजार में निवेशकों से रुपये जमा करवाते थे।

सोसायटी के एजेंट सोनू ने बताया कि उसने लगभग 500 लोगों का सोसायटी में निवेश करवाया है। ऐसे में लगभग करोड़ों रुपये उसके उपभोक्ताओं के सोसायटी में जमा है। इसके अलावा काफी लोग स्वयं भी कार्यालय में जमा करवाते थे। सोसायटी के शुरूआती दिनों में समय पर लेनदेन होता रहा है। ऐसे में निवेशकों का भरोसा सोसाइटी पर हो गया और लोग काफी संख्या में निवेश करने लगे। सोसाइटी में लोगों ने करोड़ो रुपये निवेश कर दिए। तीन माह बीत जाने के बावजूद सोसाइटी ने लोगों की समयावधि पूरी होने पर भी रुपये नही दिए जा रहे हैं। ऐसे में लोग एजेंट से रुपये मांग रहे हैं। सोसाइटी का इंचार्ज फोन तक नहीं उठा रहा है। जब वो लोग कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें जवाब मिलता है कि मैनेजर नही आए हैं। सोमवार को दर्जनों लोग कार्यालय पहुंचे और रोष प्रकट किया। सूचना पाकर डायल 112 भी बुलाई गई। डायल 112 के पुलिस कर्मचारियों रोष प्रकट कर रहे लोगों को चौंकी में शिकायत करने के लिए कहा। सोसाइटी फ्रेंचाइजी प्रमोटर जसबीर ने बताया कि यह सोसाइटी का सुविधा केंद्र है। हम सभी कॉपरेटिव प्रमोटर हैं। सोसाइटी डिजिटल प्वायंट देती है। सोसाइटी से कैश की डिमांड की गई है। जैसे ही कैश आएगा सभी को पेमेंट दे दी जाएगी।

जुलाना थाना प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है कि जुलाना के कुछ लोगों के सोसाइटी में रुपये जमा करवाए गए हैं। दोनों पक्षों को बुलाया गया है। मामले की जांच की जाएगी। अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top