Haryana

जींद : एसडीएम ने किया महाराजा जनमेजय खेल स्टेडियम का निरीक्षण

स्टेडियम का दौरा करते एसडीएम।

जींद, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने मंगलवार को सफीदों के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम का दौरा किया। वहां उन्हाेंने राज्य सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के लिए प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामपाल हुड्डाए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय कटारिया तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम ने अधिकारियों को कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसलिए खेलों के मामलों में खिलाडिय़ों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। स्थानीय जन्मेजय स्टेडियम शहर का एक महत्वपूर्ण स्थान हैए यहां विभिन्न खेलों के खिलाड़ी खेलों का अभ्यास करने के लिए सुबह.सायं पहुंचते हैं। ऐसे में उनके लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग तथा उपमंडल प्रशासन की जिम्मेदारी में शुमार है ताकि कोई भी खिलाड़ी बिना सुविधाओं के वंचित न रह सके। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां स्वच्छ पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा खेल ग्राउंड की जरूरत के हिसाब से मरम्मत भी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सुबह अंधेरे के वक्त भी अभ्यास करने के लिए स्टेडियम में पहुंचते हैंए लिहाजा उनके लिए लाइट की व्यवस्था तथा ग्राउंड में बने ट्रेक का लेवल भी जरूरत के हिसाब से उपयुक्त होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि इन सभी सुविधाओं को पूर्ण करने के लिए इसका एस्टीमेट बनाकर जल्द भेजा जाए ताकि खिलाडिय़ों को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सके।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top