Haryana

जींद : रोडवेज कर्मियों ने मांगों को लेकर जीएम को सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए रोडवेज कर्मचारी।

जींद, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा रोडवेज स्वतंत्र कर्मचारी यूनियन की बैठक मंगलवार में प्रधान राजेश चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों की समस्या को लेकर चर्चा हुई और फिर महाप्रबंधक राहुल जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने कहा कि वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों की ड्यूटी कार्यालय में लगाई जाए और जूनियर कर्मचारियों से ऑनरूट ड्यूटी ली जाए।

पिछले डेढ़ साल का बकाया कर्मचारियों को रात्रि भत्ता दिया जाए। इसके अलावा 2018 के कर्मचारियों की 18 दिन की हड़ताल के दौरान काटे गए वेतन बारे, मुख्यालय के आदेश अनुसार जूनियर चालक और परिचालक से ओवरटाइम करवाने बारे, परिचलकों को खुले पैसे उपलब्ध करवाने बारे, सुबह सात बजे पुंडरी वाली बस को कुरुक्षेत्र तक किए जाने की मांग की गई। यह भी कहा कि गुरुग्राम जाने वाली बसों को दोबारा से केएमपी पर किया जाए।

दूसरे डिपो की तरह चंडीगढ़ में स्टैंड इंचार्ज लगाने बारे, वर्कशॉप में मोटरसाइकिल के लिए शेड बनवाने बारे, बसों में अच्छी फॉग लाइट लगवाने, बसों की हर रोज धुलाई करने, रात को लेट आने वाली बसों में सुबह डीजल डलवाने बारे व कर्मचारियों का बकाया एसीपी देने बारे मांग की गई। कर्मचारियों ने कहा कि महाप्रबंधक ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पूर्व डिपो प्रधान कर्मवीर रंगा, संतलाल, महेश, कृष्ण, सुरेश, विकास, अरविंद, तनवीर, दलबीर, भारत, विनोद, राकेश, सतबीर, रविंद्र, कृष्ण व हरिपाल मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top