Haryana

जींद : निजी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पहले विराेध में उतरे राेडवेज कर्मी

बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारी।

जींद, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा की राज्य कमेटी ने जींद डिपो का दौरा किया। जिसमें राज्य महासचिव जयबीर घनघस, कार्यकारी प्रधान अनूप लाठर, चेयरमैन मुकेश दूहन और मुख्य संगठनकर्ता कृष्ण रविश, कैशियर जयपाल चौहान शामिल रहे। जींद डिपो में पहुंचने पर डिपो प्रधान राममेहर रेढू के नेतृत्व में डिपो कमेटी द्वारा राज्य कमेटी का स्वागत किया गया। बाद में यूनियन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान राममेहर रेढू ने और संचालन नीतीश शर्मा ने किया।

अनूप लाठर और जयबीर घनघस ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवहन विभाग में रोहतक, हिसार, सोनीपत, रेवाड़ी, अंबाला डिपो में प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना से विभाग को कोई फायदा नहीं। इसके साथ-साथ आम जनता को भी इन बसों से कोई लाभ नहीं होगा। क्योंकि इन बसों में सरकार की हिदायतों अनुसार दी जाने वाली रियायती मुफ्त सुविधा और हैप्पी कार्ड सुविधा लागू नहीं होगी। इसलिए यूनियन इन बसों के संचालन का विरोध करती है। इसलिए यूनियन मांग करती है कि इन बसों को वोल्वो की तरह परिवहन विभाग में शामिल किया जाए।

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की समस्याओं और कर्मचारियों की मांगों जैसे वेतन विसंगति दूर करना, 2016 में लगे चालकों को पक्का करवाना, अवकाश में की गई कटौती को दोबारा लागू करवाना, 2002 में लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करना, रिस्क भरी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पुलिस की तर्ज पर तेरहवीं तनख्वाह और रिस्क अलाउंस, टीए, ओवरटाइम से संबंधित अड़चन दूर करवाना तथा तकनीकी स्केल से वंचित कर्मचारियों को तकनीकी वेतन, स्पेशल इंक्रीमेंट से वंचित कर्मचारियों को उनका लाभ दिलवाना व अन्य वित्तीय लाभ दिलवाने के लिए सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों के पास प्रस्ताव सहित मांग पत्र भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top