जींद, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा प्रथम चरण की सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। डीएसपी मुख्यालय जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 660 सरकारी स्कूल, 368 प्राइवेट स्कूल, 17 कॉलेज के करीब 200483 बच्चों ने भाग लिया।
सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी कराने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों बारे जानकारी देना तथा वह खुद भी सुरक्षित रहें व समाज को भी सुरक्षित रख सके। यह प्रश्नोत्तरी स्कूल स्तर पर होने के बाद ब्लॉक स्तर, जिला स्तरए रेंज स्तर तथा राज्य स्तर भी सम्पन्न होगी। इस बारे यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि जिले के सभी विद्यार्थियो को यातायात के नियमो की जानकारी देने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिक्षा का आयोजन करवाया गया ताकि इस प्रतियोगिता से बच्चे यातायात के नियमों के बारे खुद जागरुक होने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरुक करेंगें। जींद जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने थाना क्षेत्र के तहत स्कूल, कॉलेज में परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते हुए विद्यार्थी को यातायात नियमों बारे जानकारी दी व इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया गया।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा