जींद, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को जांचने के लिए कायाकल्प की टीम 20 दिसंबर को आएगी। टीम में एमओ सीएचसी भूना डा. योगेश यादव, पीएचसी भिरडाना डा. घनश्याम, सीएचसी भूना से डा. हीना शामिल रहेंगी। टीम के दौरे को लेकर डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में डा. अरविंद, डा. रघुवीर पूनिया, डा. मंजू सिंगला, डा. अजय, डा. सुषमलता, डा. सोनल, मैट्रन इंद्रो, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, मूर्ति, आशिमा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। डा. भोला ने कहा कि कायाकल्प टीम में शामिल चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर, लेखा शाखा और अन्य प्रकार के रिकार्ड को भी जांचने काम भी किया जाएगा। इस रिकोर्ड को मेनटेन करके रखा जाए।
निरीक्षण को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा लैब, टीकाकरण की स्थिति, इलाज करने की सुविधाएं, एंबुलेंस व्यवस्था, स्टोर रूम, दवाइयों की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के आदेश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान टीम को किसी तरह की कोई कमी न मिले, इसको लेकर अधिकारियों ने मंथन भी किया है और स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता किया जा रहा है। डा. भोला ने कहा कि टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया जाना है। अस्पताल प्रबंधन अपनी तरफ से मरीजों को पूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। चिकित्सकों की कमी को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। मरीजों को उपचार से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी नही आने दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा