जींद, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । रविवार को हुई बारिश से गेहूं, सरसों की फसल को फायदा होगा। इन दिनों हुई बारिश फसलों के लिए सोने पर सुहागा का काम करेंगी। किसानों को बारिश होने से फसल के अनुकूल मौसम बनने के बाद उत्पादन बढऩेे की उम्मीद भी है। हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने से सुबह कोहरा नही होने से आवागमन करने वाले वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। हवा चलने से तापमान जरूर कम हुआ।
सर्दी से बचने के लिए दुकानदार, मोहल्ले में लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। किसान सूरता, रामफल, जगबीर ने कहा कि रविवार अल सुबह रूक-रूक कर हुई बारिश से गेहूं, सरसों की फसल को फायदा होगा। तापमान में जितनी गिरावट होगी उतना फायदा फसल को होगा। फसल के अनुकूल मौसम बना हुआ है। हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने से कोहरा नहीं छाया। कोहरा छाने से भी फसल को फायदा होगा। रविवार को दिन का आगाज आकाश में छाए बादलों तथा कडाके की ठंड के साथ हुआ। दिन चढऩे के साथ बादल गहरे भी हुए और बंूदाबांदी आसार भी बने। दक्षिण तथा पश्चिम की तरफ से चली ठंडी हवा के झोंकों से मौसम दिनभर सर्द बना रहा।
दोपहर को कुछ समय के लिए सूर्य भी बादलों के बीच से झांका लेकिन ठंड बरकरार रही। मौसम को देखते हुए लोग देरी से घरों से बाहर निकले और कामकाज को निपटा जल्द घर को लौट गए। दो दिनों के दौरान जिले में कहीं बंूदाबांदी तो कहीं पर हलकी बारिश हुई। जो कि फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। बंूदाबांदी ने कुछ हद तक फसलों में पानी की कमी को पूरा किया है। ठंड के असर से भी बचाया है। जिससे फसलों में अच्छा $फुटाव होगा और ग्रोथ भी मिलेगी। जिसने औसत 2.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जींद में 3.2 एमएम, नरवाना मे तीन एमएम, जुलाना में पांच एमएम, उचाना में तीन एमएम, अलेवा में दो एमएम, पिल्लूखेड़ा तथा सफीदों में बूंदाबांदी दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि आगे मौसम परिवर्तनशील तथा शुष्क बना रहेगा। रात के तापमान में गिरावट आएगी और दिन के तापमान में कुछ इजाफा होगा। बूंदाबंादी तथा बारिश से फसलों को फायदा पहुंचाया है। अब धुंध तथा कोहरा भी देखने को मिलेगा। किसान फसलों पर नजर बनाए रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा