जींद, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । एनएच 352 पर नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जुलाना हलके के दौरे पर विधायक विनेश फौगाट ने जब निर्माण कार्य में लगती घटिया सामग्री देखी तो तुरंत निर्माण कार्य को रूकवा दिया और मौके पर पीडब्लूडी विभाग के अभियंता राजकुमार नैन से बात की। विनेश फौगाट शनिवार काे हलके के दाैरे पर थी। उन्हाेंने अधिकारी से कहा कि नाले निर्माण कार्य में बिल्कुल थर्ड क्वालिटी का सामान प्रयोग किया जा रहा है। नाले में न तो सरिया प्रयोग किया जा रहा है और लगाई गई ईंट भी खराब लगी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि आप वीडियो देखो, हम आपके पास भेज देते हैं। नाले से पूरे शहर की निकासी होगी तो ऐसे में यह नाला एक साल भी नही चल पाएगा। अधिकारी ने कहा कि वो खुद मौके का मुआयना करेंगे। विनेश फौगाट ने कहा कि जब तक आप आओगे तब तक सारा सामान सीमेंट से ढक दिया जाएगा। आप अभी काम रूकवाओ और सैंपल अभी मंगवाओ। हम अपनी गाड़ी में सैंपल रखवा लेते हैं और आपको दिखाते हैं। इस बीच उन्होंने ठेकदार से भी बात करनी चाही लेकिन ठेकेदार मौके पर नही मिला तो उन्होंने मौके पर मौजूद मजदूरों ने कहा कि उनके पास ठेकेदार का नंबर नही है।
इस पर विधायक ने कहा कि ठेकेदार की चंडीगढ़ में बैठक चल रही है। ठेकेदार से जब फोन पर बात की तो विधायक ने कहा कि आपने कभी यहां आकर देखा है कि कैसा सामान लगाया जा रहा है। ठेकेदार ने कहा कि कहा कि एक नंबर की ईंट लगाई जा रही है तो विनेश फौगाट ने कहा कि कहां हैं एक नंबर की ईंट, मुझे दिखाओ। ठेकेदार ने कहा कि एक ट्राली खराब ईंटों की आ गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा