Haryana

मध्य प्रदेश से फरार आराेपित काे जींद पुलिस ने दबाेचा, आठ मामलों में  था वांछित

पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश पुलिस के नौ साल से फरार आरोपित को धमतान चौकी इंचार्ज एएसआई जसबीर सिंह की टीम ने काबू करके मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है। पकडे गए आरोपित की पहचान गांव धमतान साहिब निवासी सत्यपाल के रूप में हुई है। गौरतलब है कि जींद के एसपी राजेश कुमार ने दूसरे राज्यों की पुलिस का सहयोग करने के लिए जिला पुलिस के सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिनकी पालना करते हुए धमतान चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ मध्यप्रदेश पुलिस से नौ साल से फरार चल रहे आरोपित को पकड़ कर मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है।

आरोपित पर चोरी के आठ मामले दर्ज हैं। आरोपित की तलाश में भोपाल पुलिस की टीम नौ साल से प्रयास कर रही थी लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी थी। ज्यों ही मामला चौकी इंचार्ज जसबीर सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से आरोपित की तलाश शुरू कर दी और उसे काबू कर लिया। शुक्रवार को जानकारी देते हुए धमतान चौकी इंचार्ज एएसआई जसबीर सिंह ने बताया कि आरोपित को भोपाल जीआरपी पुलिस की महिला उप निरीक्षक श्वेता सोमकुवर के हवाले किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top