
जींद, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सीआईए स्टाफ सफीदों की टीम ने हुडा सेक्टर सफीदों से स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने गत 30 जनवरी की रात को एक व्यक्ति से नगदी व मोबाइल फोन छीना था। गुरूवार को जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज कमल सिंह ने बताया कि बहातर तहसील कुपवाडा जम्मु हाल आबाद शहर सफीदों निवासी महराज ने शिकायत दी थी कि उस से 20 हजार पांच सौ रुपये की नगदी व मोबाइल फोन छीन लिया गया।
पुलिस ने महराज की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। सीआईए स्टाफ को सूचना मिली कि हुडा सैक्टर सफीदों से नगदी, मोबाइल फोन छीनने के आरोपित मोटरसाइकिल से गांव रामपुरा की तरफ से सफीदों शहर की तरफ आ रहे हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में युवकों की पहचान सफीदों निवासी आनंद व गांव सिंघपुरा निवासी आकाश उर्फ काशी के रूप में हुई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
