CRIME

जींद पुलिस ने रेलवे गेटमैन का हत्यारोपित पकड़ा

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपित।

जींद, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रेलवे गेटमैन हत्या की गुत्थी को सफीदों पुलिस ने सुलझा लिया है। रेलवे गेटमैन की हत्या शादी समारोह में डीजे पर नाचने के दौरान हुए झगड़े को लेकर की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपित गांव सिल्लाखेड़ी निवासी सोमबीर उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस सोनू से पूछताछ कर रही है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदर सफीदों निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत आठ फरवरी को गांव सिल्लाखेड़ी रेलवे फाटक पर तैनात गांव जामनी निवासी मनीष घर से अपनी डयूटी के लिए निकला था। सिल्लाखेड़ी रेलवे फाटक के निकट लड़की की शादी मे शामिल हुआ था। जहां मनीष के नाचने के दौरान कहासुनी हो गई। जिसके बाद मनीष को शादी मे शामिल लोग टैंट से बाहर ले गए। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।

चोट लगने से मनीष की मौत हो गई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के भाई राकेश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो गांव सिल्लाखेड़ी निवासी सोमबीर उर्फ सोनू का नाम उभर कर सामने आया। पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top