Haryana

जींद : पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्य किए गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपित।

जींद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे के वार्ड तीन में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों की पहचान वार्ड नंबर चार निवासी विक्की, दीपक उर्फ बिल्लु, संजय के रूप में हुई है।

गांव खरक कलां भिवानी हाल आबाद वार्ड तीन निवासी मुकेश शर्मा ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि चोर घर से 40 हजार रुपये नगदी, तीन जोड़ी चांदी की पाजेब, पांच चांदी के सिक्के व तीन चांदी की अंगूठी चोरी करके ले गए हैं। मामले की जांच के दौरान जुलाना मंडी चौकी को सफलता हाथ लगी है पुलिस की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए चोर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है। आरोपितों को अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिस दौरान आरोपितों से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।

पूछताछ में आरोपियों ने पांच चोरी की वारदात कबूल की हैं। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्होंने मई माह 2024 में रात के समय दुर्गा मंदिर वाली गली में प्रदीप सुनार के घर से सोना व चांदी के जेवरात व नगदी चोरी की थी। नवंबर माह 2024 में रात के समय आरडी स्कूल के पास एक बंद मकान में ताला तोड़ कर एक गैस सिलेंडर का रेग्यूलेटर, सोने के गहने व नगदी चोरी की थी। नवंबर माह में गांव शादीपुर जुलाना से एक मकान का ताला तोड़कर मकान में रात में प्रवेश कर के नकदी व चांदी के सिक्के चोरी किए थे। आरोपियों ने रात के समय मुरथल व खरखौदा में रात के समय घर में चोरी की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top