Haryana

जींद पुलिस ने भाई के हत्याराेपी भाई काे किया गिरफ्तार

भाई की हत्यारोपी विक्रम पुलिस हिरासत में।

जींद, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उचाना के गांव घोघडिय़ा में छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी बड़े भाई विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोमवार रात को दो भाईयों में मोटरसाइकिल देने को लेकर आपस में तकरार हो गई थी। तकरार के बाद रिश्ते में चाचा लगने वाले राजकुमार ने घर भेज दिया था। थोड़ी देर बाद फिर दोनों में तकरार हो गई।

मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर हुई तकरार में बड़े भाई विक्रम ने छोटे भाई साहिल की पिटाई करने के बाद चाकू मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि विक्रम को मंगलवार शाम बड़ौदा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। विक्रम ने अपने भाई छोटे भाई साहिल की छाती में चाकूमार कर हत्या कर दी थी। सोमवार रात को घोघडिय़ा में अपने ताऊ के मकान में बैठे थे। दोनों में मोटर साइकिल की चाबी को लेकर आपस में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि विक्रम ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर छोटे भाई साहिल की छात्ती में मार दिया। मौके पर ही साहिल की मौत हो गई।

मंगलवार देर शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच पूरी करके अदालत में पेश किया जाएगा। मोटरसाइकिल की चाबी ने ले ली साहिल की जान मृतक के पिता होशियार सिंह मजदूरी का काम करता है। दोनों भाईयों के पास जो मोटरसाइकिल थी उसको दोनों ही चलाते थे। सोमवार शाम को साहिल ने किसी काम के लिए जाने के लिए साहिल से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी। विक्रम ने छोटे भाई को चाबी देने से मना कर दिया। चाबी को लेकर आपस में विवाद हो गया। चाचा राजकुमार ने दोनों को शांत करवा दिया। कुछ देर बाद फिर साहिल विक्रम से चाबी मांगने आ गया। दोनों में हाथापाई तक बात पहुंच गई। विक्रम ने छोटे भाई साहिल की छात्ती में चाकू मार दिया। साहिल को उपचार के लिए परिजन उचाना नागरिक अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top