CRIME

जींद : पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को दबोचा

चोरीशुदा बाइक सहित युवक पुलिस गिरफ्त में।

जींद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने चोरीशुदा बाइक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव अमरहेड़ी निवासी सुखदेव के रूप में हुई है। गुरूवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी एएसआई सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव कैरखेड़ी निवासी सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 मार्च को वह अपने भाई रामफल से सैक्टर 7 से मिलने उनके घर पर आया था। उसकी बाइक उनके घर के बाहर खड़ी कर दी। यह बाइक उनके घर से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली। जिसकी शिकायत पर सिविल लाइन जींद में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके बाइक बरामद कर ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top