Haryana

जींद : पानीपत पीएम के कार्यक्रम में गई जींद डिपो की 100 बसें

बस अड्डा पर परेशान यात्री।

पानीपत, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सोमवार को जींद डिपो की 100 बसों को भेजा गया है। लंबे और लोकल रूटों पर बसों के न मिलने के कारण यात्रियों को भटकना पड़ रहा है। चंडीगढ़, गुरुग्राम, रोहतक, कैथल, हिसार रूटों पर यात्रियों को एक-एक घंटे में भी बसें नहीं मिल रही हैं।

बता दें कि कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को ले जाने के लिए जींद डिपो से 280 बसें पानीपत जनता को लेकर गई हैं। इनमें 100 बस जींद डिपो की, 40 बस रोहतक डिपो से और 60 बस भिवानी डिपो, 50 बस नारनौल तथा 30 बस सिरसा से जा रही हैं। सोमवार को कार्यदिवस होने के चलते यात्री भटकते दिखे। नौकरी पेशा और विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें हुईं।

जींद डिपो में इस समय 168 बसें हैं, जिनमें से 100 बसों के जाने के बाद केवल 68 बसें ही रूटों पर बची हैं। हालांकि हांसी, असंध, नरवाना, गोहाना जैसे लोकल रूट पर प्राइवेट बसों की संख्या ज्यादा है, इसलिए इन रूटों पर ज्यादा परेशानी नहीं हुई। नरवाना रूट पर 31, असंध रूट पर 16, गोहाना और बरवाला रूट पर 19, हांसी रूट पर 26, पुंडरी रूट पर तीन, जींद से पानीपत रूट पर 26 प्राइवेट बसें दौड़ रही हैं। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान संदीप रंगा ने कहा कि सरकार को अगर कार्यक्रम में रोडवेज बसें ले जानी हैं, तो यात्रियों के लिए दूसरा विकल्प होना चाहिए। वहीं रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे युवाओं को स्थाई रोजगार मिल सके और साथ ही लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल जाए।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top