जींद, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धान 1121 के भाव में इजाफा नही हो रहा है। इस बार किसानों को सीजन की शुरूआत से लेकर जो भाव मिल रहे है वो बीते साल से कम मिल रहे है। किसानों को भाव बढऩे की उम्मीद है लेकिन अबतक भाव में तेजी नही आ रही है। इन दिनों कम से कम 3250 प्रति क्विंटल तो अधिक से अधिक 4101 रुपये प्रति क्विंटल के भाव मिल रहे हैं।
बीते साल इन दिनों कम से कम 4651 प्रति क्विंटल तो अधिक से अधिक 4820 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव किसानों को मिल रहे थे। शुक्रवार को 800 क्विंटल 1121 धान की आवक हुई तो बीते साल शुक्रवार को 799 क्विंटल आवक हुई थी। अबतक 342560 क्विंटल आवक हो चुकी है। बीते साल 328337 क्विंटल आवक हुई थी। इस साल 14233 क्विंटल अधिक धान 1121 मंडी पहुंची है। शनिवार को किसान जगबीर, राजेंद्र, सुखबीर ने कहा कि इस साल आवक भी उम्मीद से कम है तो भाव भी बीते साल से कम किसानों को मिल रहे है। इस बार 1121 धान किसानों के लिए अब तक घाटे का सौदा साबित हो रही है। प्रति क्विंटल किसानों को बीते साल की अपेक्षा कम भाव मिलने से नुकसान हो रहा है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि 1121 धान के भाव बीते साल से कम इन दिनों किसानों को मिल रहे है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा