Haryana

जींद: संगठन मजबूत है तो टिकट घोषित होते ही बीजेपी में क्यों मची भगदड़ : दुष्यंत चौटाला

अपनी मां नैना चौटाला के साथ नामांकन फार्म भरते हुए दुष्यंत चौटाला।

जींद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सिंह सैनी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं बार-बार कहता था कि सीएम कटी पतंग की तरह है, पता नहीं पतंग कहा गिरेगी, ये कटी पतंग लाडवा जाकर गिरी। लाडवा की जनता वोट की चोट मार कर जबाव देगी। हरियाणा में प्रचार करना तो सीएम के लिए दूर की बात होगी, वो अपनी जीत के लिए लाडवा में सीमित होकर रह जाएंगे।

गुरुवार काे उपचार उपमंडल कार्यालय में नामांकन फार्म भरने के बाद पत्रकार वार्ता में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी कहा करती थी कि जेजेपी के इतने विधायक छोड़ गए और आज 24 घंटे भी नहीं हुए रूझान आने शुरू हो गए हैं। रूझान ये है कि बीजेपी के तीन मंत्री, दो प्रदेशाध्यक्ष, अनेकों विधायक, कई जिलाध्यक्ष, सैकड़ों अलग-अलग प्रकोष्ठों के अध्यक्ष ये तो मैदान छोड़ गए। दुष्यंत ने कहा कि ये तो अभी शुरूआत है। वो हमें तोड़ रहे थे। वो सोच रहे थे कि हमारा संगठन कमजोर है, हमारे संगठन के तो पांच साथी गए थे उनके सात विधायक ही गए। आज पता चल गया कि बीजेपी तो एक बुलबुला था, उसका तो संगठन भी कमजोर था और विधायक भी कमजोर थेे। कांग्रेस की टिकट घोषित होते ही वहां भी ऐसे ही रूझान आएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top