जींद, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीआईए स्टाफ ने टेंडरी मोड नाका के निकट बाइक सवार दो युवको को काबू कर उनके कब्जे से 170 ग्राम अफीम को बरामद किया है। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक नशीले पदार्थ के साथ पटियाला चौक की तरफ से टेंडरी मोड की तरफ आने वाले हंै। सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियो ने नाकाबंदी कर संदिग्ध बाइक सवारों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद बाइक सवार दो युवक वहां पर पहुंचे। पुलिसकर्मियो ने बाइक सवार युवकों को रोक कर तलाशी ली तो पीछे बैठे युवक के कब्जे से 170.13 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान लाखन माजरा निवासी विकास तथा बाइक चालक की पहचान गांव के ही सागर के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस ने विकास तथा सागर के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज नशा कारोबार के बारे में पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा