Haryana

जींद: न ओटीपी शेयर किया, न कोई लिंक और डेबिट कार्ड से कटे 50 हजार रुपये

लोगो।

जींद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जींद के उचाना क्षेत्र के गांव घोघड़ियां निवासी एक युवक के बैंक खाते से 50 हजार रुपये कट गए। पीड़ित का कहना है कि न तो उसने अपना ओटीपी शेयर किया और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया, इसके बावजूद भी रुपये कट गए। साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज किया है। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में घोघड़ियां गांव निवासी कुलदीप ने बताया कि वह प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है।

22 अक्टूबर को उसके मोबाइल फोन पर डेबिट कार्ड से 20 हजार रुपये ट्रांजक्शन के लिए ओटीपी आया। उसने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर डेबिट कार्ड फ्रीज करने के लिए कहा। जब वह शिकायत दर्ज करवा ही रहा था, इसी दौरान उसके खाते से 15 हजार रुपये की दो बार और 20 हजार रुपये की एक बार ट्रांजक्शन होकर कुल 50 हजार रुपये उसके खाते से कट गए। कुलदीप ने कहा कि उसने न तो किसी के साथ ओटीपी शेयर किया था और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया था। कुलदीप का आरोप है कि उसका मोबाइल फोन हैक कर के उसके बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकाले गए हैं। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top