Haryana

जींद : नौगामा खाप ने बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल व सरकारी नौकरी लगे युवाओं को सम्मानित किया

प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करते हुए।

जींद, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । गांव पोंकरी खेड़ी खाप लाईब्रेरी में नौगामा खाप प्रतिभा सम्मान समारोह का रविवार को आयोजन किया गया। इसमें गांव में 2024 में सरकारी नौकरी लगने वाले गांव के सभी युवाओं को सम्मानित किया गया। साथ में वर्ष 2023-24 में 10वीं और 12 वीं में बोर्ड की परिक्षा में मेरिट वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

साथ ही गांव की होनहार बेटी संगीता ढुल जिसने 2023 में अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस इटली में भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व किया था, उसको भी सम्मानित किया। समारोह में अतिथि के रूप में नौगामा खाप अध्यक्ष सुरेश बहबलपुर, अंतरराष्ट्रीय ढुल खाप अध्यक्ष हरपाल ढुल ने भाग लिया। नौगामा खाप प्रधान ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और साथ ही अपने नैतिक मूल्यों और जिम्मेदारीयों के प्रति भी जागरूक किया।

खाप लाइब्रेरी के मॉडल से प्रभावित होकर नौगामा खाप के प्रधान सुरेश ने कहा कि खाप के सभी 21 गांव में खाप लाइब्रेरी शुरू की जाएगी। क्योंकि लाइब्रेरी ही बच्चों का भविष्य है। मुख्य वक्ता सुरेंद्र ढुल ने बच्चों लाइब्रेरी में हर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चे प्रतिभा में किसी से भी कम नही है। सलिंद्र बिढाण ने भी बच्चों को कौशल विकास के बारे में बताया। आज एआई का जमाना है और बच्चों को एआई और यूट्यूब से अपनी कक्षा लगाकर अपने ज्ञान में वृद्धि करनी चाहिए। इस मौके पर उप प्रधान नौगामा खाप महाबीर बैरागी, भरथा सिंह, राममेहर, रामराजी, रणधीर सिंह, अमरनाथ, ब्लॉक समिति सदस्य सतीश, जयबीर सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top