Haryana

जींद : नपा कर्मचारियों ने दुकानदारों को अतिक्रमण पर चेताया

बाजार में दुकानदारों को चेतावनी देते नपा के कर्मचारी।

जींद, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे में नगरपालिका के कर्मचारियों ने दुकानदारों को अतिक्रमण करने को लेकर चेतावनी दी। इस मौके पर कर्मचरियों ने पूरे बाजार में दुकानों का निरीक्षण किया और बाजार में रेहड़ी लगाने वालों को पुरानी अनाज मंडी में रेहड़ी लगाने के निर्देश दिए।

जुलाना के बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सामान रख कर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके चलते पूरे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहन चालकों को काफी परेशानियों से होकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार नपा में इसकी शिकायत भी दी गई। गुरूवार को नगरपालिका के कर्मचारियों ने कार्यवाही अमल में लाते हुए पूरे बाजार में निरीक्षण किया और दुकानों के आगे सामान रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपने सामान को सड़क पर ना रखे नहीं तो उनका चालान काटा जाएगा और सामान को भी जब्त किया जाएगा। जुलाना नपा सचिव पूजा साहू ने बताया कि बाजार में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया है दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वो दुकान का सामान सड़क पर ना रखे इससे बाजार में जाम लगता है और आमजन को परेशानी का सामाना करना पड़ता है। अगर दुकानदार आदेशों की पालना नहीं करते हैं तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top