जींद, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नौंवीं पातशाही गुरू तेग बहादुर साहिब के शहीदी गुरू पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा की प्रबंधक कमेटी एवं गुरू तेग बहादुर हाई स्कूल के छात्र व छात्राओं तथा समूह संगत के सहयोग से शुक्रवार को शहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा भारत सिनेमा रोड से शुरू हुआ और शिव चौक, पंजाबी बाजार, तांगा चौक, मेन बाजार, सिटी थाना व पालिका बाजार से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब पर जाकर संपन्न हुआ।
गुरूघर के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब को बड़े ही सुसज्जित ढंग से सजाया गया था। इसकी अगुवाई गुरू के पंज प्यारे कर रहे थे तथा पालकी साहिब के पीछे गुरूतेग बहादुर शब्दी जत्थे संगतों के साथ वाहे गुरू नाम सिमरन जपते हुए चल रहे थे। नगर कीर्तन के आगे सुखमणी सेवा सोसायटी के सदस्य झाडू की सेवा दे रहे थे। नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे रंग बिरंगी पौषाकों में पंजाबी गिद्धा, पंजाबी भंगड़ा, डंबल, लेजियम तथा पीटी शो करते हुए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। नगर कीर्तन में गुरुद्वारा साहिब के रागी भाई गुरदित्त सिंह व भाई रिषिपाल सिंह के जत्थे द्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब द्वारा रचित नौंवें महल्ले के श्लोकों को बाणी में पिरो कर गुरबाणी गायन कर रहे थे। हैडग्रंथी भाई सतबीर सिंह गुरू तेग बहादुर की जीवनी का उल्लेख करते चल रहे थे। बाजार में श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह-जगह खाने पीने के स्टॉल लगा रखे थे।
नगर कीर्तन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में पहुंचने पर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य बीबी परमिंदर कौर, गुरुद्वारा मैनेजर गुरविंदर सिंह चौगामा, जत्थेदार गुरजिंदर सिंह व गुरुद्वारा स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में गुरुद्वारा साहिब के प्रधान किरपाल सिंह, शोभा सिंह, श्यामलाल, जोगिंदर सिंह पाहवा, परमजीत सिंह सेठी, टहल सिंह, हरबंस सिंह, कुलदीप सिंह विर्क, महिंद्र सिंह, राजकुमार तथा गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल के प्रिंसिपल ओमदत्त, सुखवंत कौर, ईश्वर कौर, रोजी, रितु सहित पूर्ण स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा