जींद, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सास द्वारा अपनी बहु को पब्जी गेम खेलने से रोका तो वह नाराज हाेकर घर से चली गई। महिला गांव मनोहरपुर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई है। बहु की आसपास तथा रिश्तेदारी में तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। परिजनों द्वारा बहु के गायब होने पर मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है।
सदर थाना पुलिस ने गायब महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। गांव मनोहरपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग चार साल पहले उसकी शादी बिहार की एक युवती से शादी की थी। उसकी पत्नी फोन पर पब्जी खेलती थी। गत 26 नवंबर को उसकी मां ने उसकी पत्नी को दिनभर पब्जी खेलने से रोक दिया। जिस पर सास व बहु के बीच कहासुनी हो गई।
जिस पर उसकी 25 वर्षीय पत्नी घर की दीवार को फांद कर चली गई। जिसके बाद वह न तो अपने मायके पहुंची और न ही घर वापस लौटी। पूछताछ करने तथा तलाशने पर उसकी पत्नी का कोई सुराग नही लगा। उसकी पत्नी का मोबाइल फोन भी नही मिल रहा है। सदर थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को जानकारी देते हुए सदर थाना की जांच अधिकारी सुशीला ने बताया कि गायब महिला के पति ने शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा