Haryana

जींद : रेलगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

लोगो।

जींद, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर मंगलवार को बरसोला स्टेशन के निकट एक व्यक्ति इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

मृतक की पहचान बरसोला निवासी 32 वर्षीय कपिल के तौर पर हुई है, जोकि पिकअप ड्राइवर के तौर पर काम करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मंगलवार को बरसोला स्टेशन के पास नरवाना की तरफ से आ रही 12482 श्रीगंगानगर इंटरसिटी की चपेट में आ गया। इसकी सूचना तुरंत जीआरपी को दी गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने के बाद मृतक की पहचान बरसोला गांव निवासी कपिल के तौर पर हुई। परिजनों का कहना था कि कपिल मंगलवार सुबह बरसोला स्टेशन की तरफ आया था और ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जांच अधिकारी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top