Haryana

जींद : असलहा के बल पर शराब ठेके पर 18 हजार रुपये लूटे

लोगो।

जींद, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना खंड के गांव भैरवखेड़ा में बीती रात बाइक सवार तीन युवकों ने शराब ठेका सेल्जमैन से 18 हजार रुपये लूट लिए। जुलाना थाना पुलिस ने शराब ठेका सेल्जमैन की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गांव राखी खास हिसार निवासी सोमबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव भैरवखेड़ा शराब ठेके पर सेल्जमैन की नौकरी करता है। बीती रात वह शराब ठेके पर ड्यूटीरत था। देर रात को बिना नंबर प्लेट बाइक पर तीन युवक शराब ठेके पर पहुंचे और अंदर घुस आए।

इससे पूर्व वह कुछ समझाता एक युवक ने पिस्तौल के बट से उसकी कनपटी पर वार कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने नगदी वाली पेटी को उठा लिया। जिसमें 18 हजार रुपये की नगदी थी। बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। आरोपितों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। बाद में सोमवीर ने रहागीरों के सहयोग से घटना की सूचना जुलाना थाना पुलिस तथा शराब ठेकेदार को दी। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने पूरे इलाके की इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। जुलाना थाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने सेल्समैन सोमवीर की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top