Haryana

जींद : किसान छात्र एकता संगठन ने काली पट्टी बांध लगाई कक्षाएं

काली पट्टी बांध कर कक्षाएं लगाते हुए छात्र।

जींद, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । किसान छात्र एकता संगठन की ओर से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के सदस्यों ने हाथों पर काली पट्टियां बांधकर कक्षाएं लगाईं और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। यह प्रतीकात्मक विरोध आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और देशभक्ति की भावना को दर्शाने के लिए किया गया।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने गुरुवार काे कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता पर हमें गर्व है और भारत सरकार पर हमें पूरा विश्वास है कि वे इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हम सबको एक साथ खड़ा होना होगा। उन्होंने आगे कहाए ष्अगर देश को हमारी यानी विद्यार्थियों की कहीं भी जरूरत पड़ती है तो हम जान देने के लिए भी तैयार हैं। हमें केवल एक मौका चाहिए। देश सेवा के लिए हम हर पल तैयार हैं। संगठन के प्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इसका कोई धर्म, जाति या मजहब नही होता है। हमें आतंकवाद को धार्मिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए बल्कि इसे एक वैश्विक संकट के रूप में पहचान कर इसके खिलाफ संगठित संघर्ष करना चाहिए। किसान छात्र एकता संगठन का यह कदम न केवल युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रबल करता है बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी देता है कि देश का हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। इस मौके पर मनमोहित मेहरा, नवरत्न माथुर, मोहित, वेद पाथरी, विकास, जसकरण आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top