Haryana

जींद: जयति-जयति हिंदू महान संगठन के प्रयास लाए रंग

सड़क दिखाते हुए संगठन पदाधिकारी।

जींद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयति-जयति हिंदू महान संगठन के प्रयास रंग लाए हैं और शहर के मिनी बाईपास कहे जाने वाले रजबाहा रोड पर सड़क बनाए जाने काम शुरू हो गया है। पहले यहां एक तरफ तारकोल तथा दूसरी तरफ ब्लॉक से सड़क बनाई गई थी। जिस पर लोगों ने रोष जताया था। अब इस सड़क को अब सीसी की बनाया जाएगा।

यह सड़क दालमवाला अस्पताल से लेकर अस्पताल तक बनेगी। जिससे शहरवासियों को काफी फायदा होगा। जयति-जयति हिंदू महान संगठन ने कोर्ट में अर्जी डाली थी। इस पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को रजबाहा रोड का निर्माण कार्य छह माह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अब सड़क निर्माण पर तेजी से काम शुरू हो गया है। निर्माण कार्य पर चार करोड़ 64 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है। जयति जयति हिंदू महान संगठन के प्रदेश संयोजक विनय गोयल, संगठन के लीगल एडवाइजर विजय शर्मा ने शनिवार को बताया कि मिनी बाईपास रजबाहा रोड पर ब्लॉक की सड़क टैम्परेरी तौर पर बनाई गई थी। जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। अब इस सड़क को दालमवाला अस्पताल से अंडरपास तक सीसी की बनाए जाने का कार्य शुरू हो गया है।

प्रदेश संयोजक विनय गोयल, संगठन के लीगल एडवाइजर विजय शर्मा ने बताया कि पहले यहां तारकोल की सड़क बनी थी, जो कुछ समय बाद ही बैठ गई थी। जिस पर विभाग द्वारा यहां सीमेंट ब्लॉक लगाए गए थे ताकि आवागमन प्रभावित न हो। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। विनय व विजय शर्मा ने बताया कि इस मामले में पहले विभाग और प्रशासन को शिकायत दी गई थी लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया तो कोर्ट में अपील डाली गई। कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए सीसी की बनाया जाएगा। जेडी-7 रजबाहा रोड बनने के बाद पुरानी काठमंडी के पास लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। इस समय देवीलाल चौक के पास बने रेलवे अंडरपास के दोनों तरफ जाम की स्थिति रहती है। रजबाहा रोड के निर्माण के बाद गोहाना रोड के वाहन चालक रोहतक रोड, भिवानी रोड की तरफ जेडी 7 से ही जा सकेंगे और काठ मंडी की तरफ वाहनों का दबाव कम होगा।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top