Haryana

जींद : स्वास्थ्यकर्मियों ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

डीएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए स्वास्थ्यकर्मी।

जींद , 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को डीएसपी को ज्ञापन देकर गांव भुसलाना के उपस्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत महिला एमपीएचडब्लू के आत्महत्या के मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए एसआईटी गठित करके पीडि़त परिवार को न्याय देने की मांग की है। एसोसिएशन की प्रदेश संयोजक लाजवंती व स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा के नेतृत्व में शिष्टमंडल डीएसपी गीतिका जाखड़ से मिला। उन्होंने महिला एमपीएचडब्लू के आत्महत्या से पूर्व वीडियो के माध्यम से दिये गए बयान भी सुनाए और एसआईटी से निष्पक्ष जांच की मांग की गई।

ज्ञापन मे सीएचओ प्रदीप की अचानक दुघर्टना मे हुई मृत्य को भी जांच के दायरे में लेने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि 20 अक्टूबर तक महिला एमपीएचडब्लू के आत्महत्या तथा प्रदीप सीएचओ की दुघर्टना मे हुई मौत के मामले मे निष्पक्ष जांच कर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए पीडि़त परिवारों को न्याय नही दिया गया तो स्वास्थ्य कर्मचारी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।

राममेहर वर्मा ने बताया कि राज्य में जिस तरह से अधिकारियो द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमो की रिर्पोट को नियमानुसार कंपयूटर आप्रेटर से ऑनलाइन करवाने की बजाय गैरकानूनी ढंग से स्वास्थ्य कर्मचारियों विशेषकर धरातल स्तर पर कार्य करने वाले एमपीएचडब्लू काडर से जुड़े कर्मियों को ऑनलाइन करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, उसकी शिकायत जल्दी ही संघ के प्रतिनिधि महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा तथा मिशन निदेशक से मिलकर करेंगे। क्योंकि एमपीएचडब्लू काडर से जुड़े कर्मियो को लैपटॉप, टैब व इंटरनेट आदि तक की कोई सुविधा न देकर कर्मचारियों को अपने निजी मोबाइल से कार्यों को ऑनलाइन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों के मानसिक संतुलन पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है।

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एक तरफ तो आम जनता के मानसिक संतुलन को स्वस्थ रखने के लिए मेंटल हेल्थ नाम से एक कार्यक्रम चला कर लोगों का मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखना चाहता है वहीं पर स्वास्थ्य कर्मचारियो का मैंटल हैल्थ खराब करने का कार्य भी कर रहा है। जिसके कारण आज स्वास्थ्यकर्मी मानसिक पीडा मे जी रहे है। बैठक में सुभराम पानू, रणधीर चहल, शक्ति सिंह सहित अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top