जींद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। इस चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त ने चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उपायुक्त ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूरी तत्परता और ईमानदारी से निभाएं।
प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है। इसके लिए मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, पोलिंग पार्टियों की सही व्यवस्था और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायें। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में शामिल विभिन्न विभागों को उनके कर्तव्यों के बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। निर्वाचन अधिकारी एवं जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक और सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं नरवाना के उपमंडल अधिकारी को मतदान केंद्रों पर ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री की व्यवस्था करने, पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण और पहचान पत्र जारी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर पार्टी की तैनाती, मतदान के बाद ईवीएम को खजाना कार्यालय के डबल लॉक में सुरक्षित जमा करनाए और बिना उपयोग की गई मशीनों को वापस लाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि चुनाव वाले दिन स्कूल खुले रहें और वहां का प्रभारी उपस्थित रहें। पंचायत विभाग को पोलिंग पार्टियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था के लिए कहा गया है। बिजली विभाग को मतदान वाले क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और केंद्रों की नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए। परिवहन विभाग पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए बसों की व्यवस्था करेगा।
19 जनवरी को ही परिणाम किए जाएंगे घोषित
गुरूवार को उपायुक्त ने कहा कि मतदान सुबह शुरू होगा और उसी दिन शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। इस दौरान जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, नगराधीश डा. आशीष देशवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा