Haryana

जींद: अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए अतिथि अध्यापक।

जींद, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । अतिथि अध्यापकों ने विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा से मुलाकात की और मांगों को लेकर सोमवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अतिथि अध्यापकों ने सरकार को अपना वादा याद दिलाते हुए नियमित किए जाने की मांग की। प्रदीप श्योकंद, सुरेंद्र श्योकंद ने कहा कि आज से 10 वर्ष पहले 2014 में हरियाणा भाजपा व केंद्र भाजपा ने वादा किया था की हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही गेस्ट टीचर को 2005, 2006 व 2007 से नियमित किया जाएगा। यह बात हरियाणा के गेस्ट टीचर को लिखित में भी दी थी और भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल की थी लेकिन 10 वर्ष बीतने के बाद अभी तक वादा पूरा नही किया है।

भाजपा की करनी और कथनी में दिन रात का अंतर है। चुनावी घोषणा के बावजूद भी हरियाणा के गेस्ट टीचर को नियमित नही किया गया है। 2019 में भाजपा ने जो गेस्ट टीचर एक्ट बनाया है, यह गेस्ट टीचर को बंधुआ मजदूर बनाता है। गेस्ट टीचर को इससे कोई भी लाभ नही हुआ है। यह एक्ट केवल और केवल ढकोसला है। हरियाणा राजकीय अतिथि अध्यापक कमेटी के सदस्य सुखपाल ढिल्लो ने कहा कि भाजपा सरकार की बार-बार की वादा खिलाफी के कारण हरियाणा के गेस्ट टीचर्स चार अगस्त को सीएम सिटी करनाल में गेस्ट टीचर वादा निभाओ आक्रोश रैली करेंगे। हरियाणा सरकार समय रहते गेस्ट टीचर को नियमित करे नही तो सरकार इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर अशोक डांगी, शमशेर, सुखपाल, राममेहर आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा शर्मा

Most Popular

To Top