Haryana

जींद : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए प्राथमिक अध्यापक।

जींद, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव अश्वनी नैन, पूर्व जिला प्रधान रुपेंद्र गोयत ने बताया कि ज्ञापन सौंपने से पहले बैठक की गई और अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कृष्ण सैनी, सोमदत्त बेदी ने बताया कि एसीपी मामलों में 2012 से पहले लगी अनावश्यक शर्त को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।

मेडिकल संबंधी मामले और एलटीसी से संबंधित सभी मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए। 2011 बैच के साथियों की एफआईआर रद्द करने का भी प्रस्ताव रखा, जिन्हें निदेशक की और से क्लीनचिट मिल चुकी है।

इस बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर दिया है। सभी प्राथमिक विद्यालयों में सफाई व्यवस्था के लिए नियमित स्वीपर की मांग रखी गई। हरियाणा सरकार को चाहिए कि प्राथमिक विद्यालयों में उचित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द स्वीपर की व्यवस्था करें। इस मौके पर अश्वनी नैन, प्रवीण यादव, राजेश चहल, देवी दयाल, अजय यादव, रामकेश, दिलबाग सिंह, राजेश चहल, सुशील, संतरो सहारण, मांगे राम, रविंद्र, जयबीर, महाबीर आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top