Haryana

जींद : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार सुशासन की दिशा में उठा रही क्रांतिकारी कदम : देवेंद्र अत्री

कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए विधायक देवेंद्र अत्री।

जींद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उचाना स्थित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल कसूहन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को सुशासन दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। अत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व की सराहना की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की दिशा में उठाए गए क्रांतिकारी कदमों का उल्लेख किया। इनमें डिजिटल इंडिया अभियान, आयुष्मान भारत योजना, फसल बीमा योजना और ई-गवर्नेंस जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। विधायक ने कहा कि पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के जरिये भारत ने वैश्विक मंच पर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण के तहत सुशासन को सरकार की पहचान बनाया गया है। सरकार आपके द्वार सिद्धांत पर कार्य कर रही है। जिसमें जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके कारण आमजन को अपनी समस्याओं का शीघ्र समाधान मिल रहा है। जोकि अपने आप में एक उत्कृष्ट कार्य है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top