जींद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय के मैदान पर शुक्रवार को भारत के पारंपरिक और प्राचीन खेल कबड्डी की दो दिवसीय इंटर कॉलेज सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्यअतिथि प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि कबड्डी एक प्राचीन भारतीय खेल है जो हरियाणा और पंजाब में विशेष रूप से लोकप्रिय है। यह खेल कौशल और शक्ति की मांग करता है, जो स्वास्थ्यए तंदुरुस्ती और शारीरिक क्षमता को बढ़ावा देता है।
सर्कल स्टाइल कबड्डी का फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय जींद और राजकीय महाविद्यालय जुलाना के बीच हुआ। जिसमें राजकीय महाविद्यालय जुलाना की टीम विजेता रही। राजकीय महाविद्यालय जींद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सीआर किसान कॉलेज जींद और यूटीडी जींद ने प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह में डायरेक्टर स्पोट्र्स सीआरएसयू जींद नरेश देशवाल, पूर्व डीएचओ दलबीर और पूर्व डीएसओ मनीराम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक रणधीर ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा