Haryana

जींद: सामान्य पर्यवेक्षक ने अनुपस्थित रहे एक सुपरवाइजर व तीन बीएलओ

निरीक्षण करते हुए उचाना व नरवाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य।

जींद, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उचाना व नरवाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य ने बुधवार को उचाना कलां व खुर्द के बूथ नंबर 157 से 168, पालवां के बूथ नंबर 127 से 129 तथा खरकभूरा गांव के बूथ नंबर 67 से 70 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक सुपरवाइजर व तीन बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। इन सभी को सामान्य पर्यवेक्षक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उचाना व नरवाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ के पास अपने. अपने मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। जैसे मतदान केंद्र के संवेदनशील होने के कारण, पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कौनसी गतिविधियां आयोजित की गई। प्रत्येक बीएलओ वोटर स्लिप को मतदाता के घर पहुंचाना सुनिश्चित करें और मतदाताओं को मतदान करने की भी अपील करें। उन्होनें सभी बीएलओं व सुपरवाईजरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे चुनाव ड्यूटी को पूरी गंभीरता से लेंए चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों के शौचालय, दरवाजे, खिड़कियां, रैंप, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं व कार्यरत कर्मचारियों के लिए हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण हो।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top