जींद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । गांव गुलकनी में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन व नौगामा खाप की बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि 26 जनवरी को नौगामा के 21 गांवों समेत जिले भर में किसानों द्वारा ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी। सैंकड़ों ट्रैक्टर इस यात्रा में शामिल होंगे। हर ट्रैक्टर पर भाकियू का झंडा व तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। 26 जनवरी को ही गुलकनी के शहीदी स्मारक पर 105 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर ने की। इसमें नौगामा के 21 गांवों के लोगों ने भाग लिया। प्रधान सुरेश बहबलपुर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को देश भर में किसान ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे। एमएसपी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासन द्वारा जहां स्टेडियम में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा तो वहीं किसानों द्वारा शहीद स्मारक गुलकनी पर तिरंगा फहराया जाएगा। किसानों की मांग है कि एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए, बिजली बिल रद्द किए जाएं। सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया है।
इस कारण किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है। इस दौरान धर्मपाल घिमाणा, महावीर बैरागी, राममेहर, जयबीर, बिंद्र नंबरदार, चंद्र जागलान, धनराज, रामफल जागलान, सुधीर साहू मौजूद रहे। भाकियू प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल ने कहा कि मांगों को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाला आमरण अनशन पर बैठे हुए है। 14 फरवरी को केंद्र के साथ होने वाली बैठक में सरकार को किसानों की मांग पूरी की जानी चाहिए ताकि किसानों को उनका हक मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा