Haryana

जींद : दो मिनट के मौन में गूंजा देशभक्ति का संदेश

दो मिनट का मोन धारण किए हुए अधिकारी।

जींद, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर तथा भारत माता की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप गुरूवार को लघु सचिवालय सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर दो मिनट का मौन धारण किया गया।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें सीटीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ने भाग लिया। लघु सचिवालय परिसर में मौन धारण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।

इस अवसर पर नगराधीश डा. आशीष देशवाल ने कहा कि यह आयोजन केवल उन वीर बलिदानियों की स्मृति को ताजा करने का माध्यम नहीं है बल्कि देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को भी प्रबल करने का एक सशक्त अवसर है। उन्होंने कहा कि आज अगर हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं तो यह उन्हीं वीर शहीदों की देन हैए जिन्होंने अपने स्वार्थ से ऊपर उठ कर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। लघु सचिवालय के अलावा, जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, सामाजिक संगठनों और सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर अमर बलिदानियों को नमन किया। आम नागरिकों, छात्रों और शिक्षकों ने भी इस पुण्य अवसर पर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top