Haryana

जींद : पार्किंग के लिए खाली पड़ी जमीन का डिप्टी स्पीकर ने किया निरीक्षण

निरीक्षण करते हुए डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । रानी तालाब के सामने स्थित गुरूद्वारा तेग बहादुर साहिब के निकट खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग बनाए जाने का कार्य शुरू हो चुका है। शनिवार को हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने गुरुद्वारे के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार, डीएमसी गुलजार मलिक, कार्य के ठेकेदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

यहां जेसीबी मशीन की सहायता से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। डिप्टी स्पीकर ने परियोजना को लेकर डीसी से जानकारी हासिल की। डा. मिड्ढा ने बताया कि रानी तालाब और गुरुद्वारे के बीच खाली पड़ी जमीन पर अब पार्किंग के लिए नगर परिषद जींद द्वारा जमीन को समतल करने का कार्य चल रहा है। यह जमीन को समतल करने का कार्य लगभग एक महीने में पूरा किया जाना है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पार्किंग की सुविधा मुहैया होने से जींद शहर में आने-जाने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।

बाजार में अतिक्रमण को लेकर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सबको यह समझना होगा कि अतिक्रमण करने से आमजन को क्या परेशानी होती है। शहर में अतिक्रमण नहीं रहेगा तो बाजार में ग्राहक ज्यादा आएंगे। अतिक्रमण के चलते ग्राहक बाहर के बाहर रह जाते हैं, जोकि ठीक नहीं है। शहर में दुकानों के आगे एक जगह निर्धारित कर दी जाएगी। फिर कोई भी उस जगह के आगे सामान नहीं रखेगा। यह व्यवस्था शहर में की जाएगी। जींद को सुंदर बनाने में सभी सहयोग करें। इसके साथ ही जींद से पिंडारा तक वॉल टू वॉल किया जा रहा है ताकि दीवारें सुंदर लगें।

जमीन पर जो झुग्गी झोपड़ी वाले रह रहे हैं, उनके लिए भी रास्ता निकाला जाएगा। किसी भी गरीब आदमी को परेशान नहीं किया जाएगा। शहर भी सुंदर हो और इन लोगों को कोई परेशानी न हो।

टाउन हाल पर तैयार हुए काम्पलेक्स को लेकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि इसके लिए बैठक की जा चुकी है। जो भी शहर के लिए अच्छा होगा, वही किया जाएगा। मोहनलाल बडौली पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे आरोप प्रत्यारोप को लेकर डा. मिड्ढा ने कहा कि उन्हें विपक्ष से कोई लेना-देना नहीं है। यह सब एक षडय़ंत्र है। सबको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top