जींद, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने दो लाख दो हजार रुपये का चूना लगा दिया।
साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को रोहतक रोड निवासी बलबीर ने साइबर पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में बताया कि गत 11 दिसंबर को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर से बताया।
जिसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के बारे में पूछा। जिसके बाद उसे लिंक भेजा। जिस के क्लिक करते ही उसके खाते से राशि कटने के संदेश आने शुरू हो गए। जबकि उसके पास कोई ओटीपी नही आया। जब वह खाता ब्लॉक करवाता तब तक उसके खाते से दो लाख दो हजार दस रुपये गायब हो चुके थे। साइबर थाना पुलिस ने बलबीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा