जींद, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा दिखा एप डाउनलोड करवा एक व्यक्ति से 16 लाख 45 हजार रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को पटेल नगर नरवाना निवासी अनुपम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फेसबुक पर कुछ देखा रहा था। जिस पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने पर अच्छा मुनाफा बताया जा रहा था। जिस पर लिंक को क्लिक कर लिया। जिसके साथ वह एक गु्रप से जुड़ गया। वीडियोग्राफी के माध्यम से उसके नाम का खाता खोला गया।
एप डाउनलोड करवाने के बाद उसे कोड नंबर दे दिया गया। गत 28 नवंबर को उसने कुल 11 हजार रुपये का निवेश किया। जिसके बाद उसने लगभग हर रोज निवेश करना शुरू कर दिया। जिसमें उसे मुनाफा भी दिखाया जाता रहा। गत 18 दिसंबर को उसने चार लाख 65 हजार रुपये निवेश किया। गत 19 दिसंबर तक वह 16 लाख 45 हजार रुपये निवेश क नाम पर दे चूका था। जब उसे निवेश राशि को निकालने की कोशिश की तो उसे मुनाफे का बीस प्रतिशत और जमा कराने के बारे में बोला गया। काफी कोशिश के बाद भी उसकी राशि नही निकली। जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने अनुपम की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा