जींद, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर थाना पुलिस ने जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कर 22 लाख रुपये हडपने तथा राशि मांगने पर वापस देने की बजाय धमकी देने पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गोकुलधाम कालोनी अमरहेड़ी निवासी बलवान पानू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव कापड़ाे निवासी प्रदीप तथा गांव झांज कलां निवासी विकास नरवाना रोड पर प्रोपर्टी का कार्य करते हैं।
दोनों के साथ उसकी रिश्तेदारी है। अक्टूबर 2023 में दोनों ने बताया कि अंबाला निवासी वीना शर्मा से उनकी जान पहचान है। उसकी अंबाला समेत अन्य स्थानों पर प्रोपर्टी है। रुपये की जरूरत के चलते वह जमीन को बेचना चाहता है। जमीन की जानकारी लेने पर बताया गया कि परमानंद कत्याल के नाम वसीयत है। जिसकी 2011 मे मौत हो चुकी है। वसीयत के तहत वह अकेली वारिस है। अभी इंतकाल बाकी है। जिस पर कुछ खर्च आएगा। जिसके बाद एग्रीमेंट कर लिया जाएगा।
डिमांड पर उसने खर्च के तौर पर 25 हजार रुपये दे दिए। 23 अक्टूबर 2023 को वीना शर्मा उसकी जानकार महिला तथा एक व्यक्ति संजय उसके कार्यालय पर आए। जिसने खुद को हैडक्लर्क बताया। जिसने सभी औपचारिकता करने के बाद एग्रीमेंट तैयार कर उसे जल्द रजिस्टर्ड कराने की बात कही। फिर कोई न कोई बहाना बना कर उसे बीस लाख रुपये और ले लिए। वीना शर्मा तथा स्नेह ने 24 नवंबर को जींद आकर फूल पैमेंट एग्रीमेंट कर लिया। जब उसने दोनों मकानों के दस्तावेज जांचे तो वह भी उनके नाम नही थी। जब उसने ऐतराज जताते हुए रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने बलवान पानू की शिकायत पर प्रदीप, विकास, वीना शर्मा, भगवानदास, संजय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा