जींद , 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सफीदों में एक कंपनी द्वारा 40 सप्ताह में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगे 12 करोड़ ठगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को वार्ड नंबर 2 सफीदों निवासी नवीन ने जीएफएक्स अकेडमी प्रा. लि. के एमडी रिंकू ढांढा, उसकी पत्नी सीएमडी सोनिया ढांढा, सीईओ निर्दोष कुमार, मैनेजर अंजलि व एक अन्य मनप्रीत सिंह के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि आरोपियों ने फर्जी कंपनियां बनाई हुई थी। जिसमें लोगों को पैसा निवेश करके 40 सप्ताह में पैसा दोगुना वापिस करने की स्कीम का झांसा दिया गया था। उस कम्पनी में पैसा सप्ताह के हिसाब से पांच प्रतिशत वापिस आता था। उसके अलावा व उसके साथियों सचिन निवासी गांव सिंघाना, रोहित निवासी राजनगर (पानीपत), नवीन निवासी मडलौड़ा (पानीपत) व लविश निवासी सफीदों का आरोपियों के साथ अप्रैल 2022 में संम्पर्क हुआ था।
आरोपियों ने उन्हे प्रभावित करने के लिए बडे-बडे सेमिनार व मीटिंगें की। इन मीटिंगों में उन्हे बताया गया कि वे 40 सप्ताह में उनके पैसे डबल कर देंगे और वे अपने नीचे टीम लगाकर पैसा कमा सकते हैं। उनके बहकावे में आकर उन्होंने काम शुरू कर दिया धीरे-धीरे जैसे ही प्रोफिट आने लगा अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व शहर के अन्य लोगों के पैसे भी लगवाने शुरू कर दिए। ऐसे करके उन्होंने करीब 1500 लोगों को कंपनी के जोड़ दिया और करीब 12 करोड़ रूपया कंपनी में जमा करवा दिया। कंपनी का पैसा लोगों को दिसंबर 2023 तक आता रहा लेकिन उसके बाद कंपनी ने पैसा देने में आनाकानी करनी शुरू कर दी। उसके बाद कहने लगे कि हमारा आपस में झगड़ा हो गया है और वे अगले महीने पैसे दे देंगे। ऐसा करते-करते उन्होंने मार्च भी निकाल दिया। अब आरोपियों ने पैसा देने से साफ मना कर दिया। अब आरोपी दबंगई दिखाते हुए गुंडागर्दी पर आ गए हैं और वे हमारे ऊपर दबाव बनाने के लिए बदमाशों का नाम लेते है। इसके साथ-साथ कहते हैं कि अगर हमसे पैसा मांगा तो उनके खिलाफ झूठा मुकद्दमा दर्ज करवा देंगे। बना देंगे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 व 34 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा