Haryana

जींद : चादर में लिपटी मिली लाश, हत्या की आशंका 

घटनास्थल का निरीक्षण करती हुई पुलिस व एफएसएल टीम।

जींद, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरूवार को सफीदों क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित गांव पाजू मोड़ के पास एक चादर में एक व्यक्ति की लाश लिपटी पड़ी मिली। मृतक की उम्र करीब 45 साल आंकी जा रही है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया।

एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया। पुलिस ने लाश को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया। प्राथमिक तौर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों-असंध मार्ग पर वीरवार दोपहर को गांव पाजू मोड़ के पास किसी ने चद्दर में सीलबंद लाश देखी। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। देखते ही देखते काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उधर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धागे से सीली गई चद्दर को खोला तो उसमें से करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का शव निकला।

शव के सिर व नाक से खून बहने के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। शव की तलाशी के दौरान उसके पास कुछ खास नहीं मिला ताकि उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को पहचान के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल की डैड हाऊस में रखवाया।

सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक चद्दर में बंद डेडबॉडी मिली। तलाशी के दौरान शव के पास से कोई आईडी प्रूफ नहीं मिला है। प्रारंभिक तौर पर मर्डर का मामला लग रहा है। शव के नाक से खून निकला हुआ है। मृत्तक कही बाहर का लग रहा है और किसी ने इसे बाहर से लाकर यहां पर फेंका है। एफएसएल टीम को बुलाकर शव का निरीक्षण करवाया गया है। बहरहाल शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों रखवाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top