Haryana

जींद : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 55 नागरिकों की समस्याएं

समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

जींद, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान दर्ज 55 शिकायतों को सुना और उनके निवारण के लिए निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निपटारा करें और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित करें।

समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, बिजली, सिंचाई, सार्वजनिक स्वास्थ्य, समाज कल्याण पेंशन, आपसी विवाद और राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। नागरिक अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए समाधान शिविरों में संपर्क कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इन शिविरों की नियमित निगरानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। उपायुक्त ने जानकारी दी कि हर कार्य दिवस पर जिला मुख्यालय, नगर परिषद कार्यालय और उपमंडल मुख्यालयों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top